जिन्दगी पर अनमोल वचन आज बहुत सारा मौजूद है आपके बीच कई महान व्यक्ति आए और चले गए लेकिन उन्होने कई अच्छी सीख आपको देकर गए हैं। उन सभी के दिए गए रास्ते पर अगर आप चले तो आपको जीवन मे बहुत ही कम समस्या का सामना करना पड़ेगा जिसका समाधान आपको निकलना होगा। कहते हैं कि जिंदगी की लंबी सकर में बहुत सारी मुल्य परागों को पार करना होता है। उन सभी परागों को अगर आप सरलता से पार कर जाते हैं तो आगे आपकी जिंदगी ज्यादा सरल और सुख मे कटेगी। यह धाड़ना बहुत दिनों से चली आ रही है। लेकिन उससे पहले ही हम भटक जाते हैं।
जिन्दगी पर अनमोल वचन हेतु आज हम आपके बीच कुछ जिंदगी की सीख के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे और इन सभी कोट या सिख को आपको हमेशा follow करना चाहिए। तो चाहिए सुरु करते हैं।
Table of Contents
जिन्दगी पर अनमोल वचन :
“जिसके पास उम्मीद और आस है, वो जिंदगी के हर इम्तेहां में पास है !!”

यह कोट भी बहुत खास है आप लोगों के लिए, प्रत्येक इंसान को अपना आस कभी नहीं खोना चाहिए। आस और उम्मीद का मतलब है कि आपको उस पर भरोसा होना की एक दिन वह आपको जरूर मिलेगा। और इस बात की उम्मीद हमे कभी नहीं खोना चाहिए। कहा जाता है कि जिन्दगी जीने का मजा ही तब आती है जब जिंदगी जीने की कुछ अधूरी तमन्ना हो और चाहत हो। उस चाहत को पूरा करने को सोचते रहना भी आपके जिंदगी के कई सारे दुखों से दूर कर देता है। जितना आप अपने लक्ष्यों को पाने के लिए व्यस्त रहो उतना ही अपने जीवन में आने वाली दुःख, पीरा, दर्द से दूर रहोगे।
“हारने के बाद फिर उठ खड़ा होने का नाम ही जिंदगी है।”

जिन्दगी पर अनमोल वचन की बात कर रहे हैं तो हार कर खड़े होने वाले को कैसे भूल सकते हैं। आज इस संसार में कई लोग हैं जो बार-बार हारे हैं लेकिन फिर भी आज ऊचाईयों पर खड़े हैं। क्योंकि उन्होंने कभी हार नहीं मानी, अपने लक्ष्यों से कभी भटके नहीं, एक दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ते रहे और अपने काम को अंजाम देने के लिए हमेशा प्रयास करते रहे। एक दिन में कभी कोई success प्राप्त नहीं कर लेता है। उसके लिए वक़्त की आवश्यकता होती ही होती हैं।
संसार में आए हो तो चुनौतियों का मुकाबला करना ही होगा, यही जिंदगी है। आपको अपना आस कभी खोना नहीं चाहिए। दुनिया में कई लाइफ कोट मौजूद हैं पर आज हम आपके लिए बहुत ही खास-खास कोट लेकर आए हैं। जिंदगी वही है जो आप इसे बनाते हो। दुनिया कभी किसी एक का नहीं होता है। यह हर किसी को मौका देती हैं चाहे वह गरीब हो, अमीर हो फर्क़ नहीं पड़ता है।
“जीवन में दुनिया को नही अपने आप को बदलो, दुनिया तो अपने आप बदल जायेगी !”

आज दुनिया को सुधारने की कोशिश करना भी व्यर्थ ही है। एक व्यक्ति को अपने जीवन में सभी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लाइफ में अच्छा या बुरा जो हो लेकिन हमेशा एक समान नहीं रह पाता है। आप दूसरों को तो नहीं सुधार सकते हैं लेकिन कोशिश अगर खुद को सुधारने की करो तो कर सकते हैं। एक दिन न एक दिन आपको अपनी हर अच्छी बुरी बातें याद आएगी लेकिन आप सिर्फ याद कर सकेंगे उसे बदल नहीं पाओगे यही सच्चाई है। इसलिए जितना हो सके खुद को सुधारने की कोशिश अभी से करे और आगे बढ़ते रहे अपने लक्ष्यों को पाने के लिए।
लोगों को दूसरे में कमी दिख भी जाती है और सुझाव भी दे देते लेकिन बात अगर खुद का हो 90% लोगों को अपनी गलती नजर ही नहीं आता है। वास्तव मे वे लोग अपनी गलतियों को नजर अंदाज कर देते हैं। एक खुद की कमी ऐसी होती है जो आपको बहुत कम देखती है। लेकिन आपको पता नहीं है कि यह आपके लिए ही अच्छी चीजें नहीं है। यह आप पर ही बुरा प्रभाव डाल रहा है।
एक दिन में कई सारी गलतियां आप भी कर देते हो जो कि बहुत ही छोटी छोटी सी होती हैं। ऐसा नहीं है कि मेरे से नहीं होता बल्कि हर किसी से होता है। लेकिन हम हमेशा कोशिश कम से कम गलती करने का करता हूँ। आप भी खुद को सुधारने की कोशिश करे जिंदगी आपकी भी अच्छी हो जाएगी। यह कोट आपके लिए सबसे बड़ी जिन्दगी पर अनमोल वचन है।
“टेंशन उतना ही लो जितने में काम हो जाये, उतनी नहीं कि जिंदगी ही तमाम हो जाये !”

दुनिया का सबसे बड़ा बर्बादी का कारण टेंशन भी हो गया है। आज लोगों को टेंशन बहुत रहता है पता उसे भी नहीं होता कई बार की उसे टेंशन है कि बात की लेकिन टेंशन रहता है। टेंशन होना अच्छी बात होती है पर ज्यादा नहीं लेना चाहिए। जिंदगी जीने का अवसर मिला है तो उसे अच्छे से जीना चाहिए यानी हर कदंब पर कठिनाई है पर उसे solve कर जिंदगी आसान बनाना हमारा काम हो जाता है।
जिंदगी जब थप्पड़ मारती हैं, तो वह उम्र भर याद रहते हैं।

जिंदगी क्या है? इसका वर्णन मैं पहले ही कर चुका हूँ आप लिंक पर क्लिक कर के उस पेज पर जाकर देख सकते हैं। आपकी गलती पर लोग भी थप्पड़ लगा देती हैं और जिन्दगी भी आपको लगती हैं। दोनों में बहुत अन्तर है, अगर लोग आपको थप्पड़ लगा देते हैं जैसे माँ, बाप, शिक्षक और भी आप से बड़े-बुजूर्ग व्यक्ति तो उसका फल स्वरुप आपमे धीरे-धीरे बदलाव आना सुरु होती हैं।
कई बार उस गलती को बिल्कुल ही सुधार लेते हैं तो कई बार थोड़ा बहुत रह भी जाता है। लेकिन जिस दिन आपकी जिंदगी ही आपको थप्पड़ लगा देती हैं तो आप खुद ही बदल जाते हो बिना किसी देरी का, यह थप्पड़ आप किसी समय एक सेकंड के लिए भी नहीं भूल पाते हैं।
जिंदगी हमे बहुत कुछ सीखा देती हैं। स्कूल और कॉलेज तो सिर्फ किताब की बातें ही हमे सीखा पाती है असली सीख तो जिन्दगी ही हमे सिखाती हैं। कर्म का फल आपको मिलता है और इसके बारे में ज़िन्दगी आपको हर मोड़ पर चेतावनी देते रहता है। यह बहुत महत्वपूर्ण बातें हैं जो आज हम आपके सामने लाए हैं, इस जिन्दगी पर अनमोल वचन वाली पोस्ट के माध्यम से।
जिन्दगी पर अनमोल वचन में बस इतना ही आगे फिर मिलते हैं कुछ नई टॉपिक के साथ।
धन्यवाद !!