Blog Se Paise Kaise Kamaye: पैसा कमाना आज हर व्यक्ति के लिए प्राथमिकता बन गया है, चाहे वह स्कूल या कॉलेज विद्यार्थी हो या फिर हम किसी अन्य व्यक्ति का ही बात कर ले। आजकल सिर्फ पैसा कमाना नहीं बल्कि ज्यादा से ज्यादा कमाने का सबका सोच बनता जा रहा है। ब्लॉग आज के समय बहुत बेहतरीन प्लेटफॉर्म है पैसा कमाने का। ब्लॉग से आप बहुत पैसा कमा सकते हो लेकिन उसके लिए बहुत मेहनत लगता है।
इससे कमाने का कई तरीका होता है, जिसका उपयोग कर आप पैसा कमाते हो, जैसे Adsense, Affiliate Marketing और ECommerce आदि। इनमें से किसी एक तरीके से कमाने या इन सभी तरीकों से कमाने के लिए आपको सही जानकारी हासिल करना बहुत महत्वपूर्ण है, तो चलिए अब बताते हैं उन सभी महत्वपूर्ण बातों को, जिसे आप ध्यान में रखकर बहुत अच्छा पैसा अपने ब्लॉग के माध्यम से कमा सकते हो। सबसे पहले तो आपको यह समझना बहुत जरूरी है कि आखिर यह ब्लॉग होता क्या है।
Table of Contents
ब्लॉग क्या है?
वास्तव में ब्लॉग एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या वेबसाइट होती है जहाँ व्यक्ति अपने विचार, अनुभव, जानकारी या राय को लेख यानी आर्टिकल (पोस्ट) के रूप में प्रकाशित करता है। ब्लॉग सबसे बड़ा का उद्देश्य किसी विशेष विषय पर जानकारी साझा करना या पाठकों के साथ संवाद स्थापित करना होता है। साफ और सीधे शब्दों में कहें तो यह एक व्यक्तिगत डायरी की तरह हो सकता है, या फिर किसी विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञता प्रदान करने वाला भी। आजकल ब्लॉगिंग कई प्रकार के हो सकते हैं, जैसे कि यात्रा ब्लॉग, फैशन ब्लॉग, शैक्षिक ब्लॉग, प्रेरणात्मक ब्लॉग आदि।
Blog Se Paise Kaise Kamaye
ब्लॉग से पैसा कमाने का कई छोटे-छोटे भागों से मिल कर पूरा किया जाता है। यह सुनने में जितना सीधा और आसान लगता है, वास्तव में यह उतना आसान नहीं होता है। आज कई लोग यह कह देते हैं कि ब्लॉग से पैसा कमाना बहुत आसान है, पर मेहनत के बिना कुछ नहीं मिलता और अगर आप मेहनती है तो आपका सफलता कोई दूसरा छीन नहीं सकता है। तो चलिए अब जनता हैं ब्लॉग से पैसा कैसे कमाए।
1. क्वालिटी कंटेन्ट लिखे और गूगल सर्च के लिए अच्छा seo करे।
- क्वालिटी कंटेन्ट: आप जब आर्टिकल लिखते और पब्लिश करते हो, उससे पहले आपको यह समझना बहुत आवश्यक है कि कोई व्यक्ति आपके उस पोस्ट पर क्यूँ आएगा, उसके लिए आपको अपने आर्टिकल को बेहतरीन बनाना है, आपको अपने कीवर्ड रिसर्च पर अच्छे से ध्यान देना चाहिए और आप जिस भी कीवर्ड को चुनें, उस पर आपका कंटेन्ट सबसे अच्छा और बेहतर हो ताकि लोग आपके आर्टिकल को पसंद करे। यह लाइन में कहूँ तो आपका कंटेन्ट ही आपके ब्लॉग का वास्तविक पहचान है और आपके सफ़लता या असफलता का प्रमाण है।
- कीवर्ड रिसर्च: ब्लॉग लिखने से पहले आपको अपने निच (niche) के हिसाब से अपना कीवर्ड चुन्ना चाहिए, सबसे पहले बता दे कि निच अपने इंटरेस्टिंग टॉपिक के अनुसार ही चुने ताकि आप अपने ब्लॉग में सबसे बेहतरीन कंटेन्ट यानी आर्टिकल को आप पब्लिश कर सको, उसमें भी आर्टिकल लिखते समय आपको अपने आर्टिकल के लिए पहले एक कीवर्ड को चुन्ना चाहिए, जिसका competition low होना चाहिए और traffic उस पर जितना अधिक से अधिक हो जाए। इसके लिए आप google keyword planner, ahref या semrush जैसे टूल्स का आप उपयोग कर सकते हो
- Organic ट्राफिक को टारगेट करे: आप किसी भी सफल ब्लॉगर के बारे में जानकारी प्राप्त करोगे, तो उसमे एक कॉमन सफल फैक्टर होगा जैसे organic traffic यानी Google Search के माध्यम से ट्राफिक को अपने ब्लॉग पोस्ट पर लाना, उसके लिए आपको अपने ब्लॉग के seo पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। अर्थात आपको एक बेहतर कीवर्ड का चुनाव करना चाहिए जिसका ट्राफिक अधिक हो पर प्रतिस्पर्धा बहुत कम हो। और फिर अपने आर्टिकल को उस कीवर्ड के लिए अच्छे से ऑप्टीमाइज़्ड करे।
पढ़े >> तुरंत पैसा कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका
2. Adsense के लिए apply करे
जब आपका ब्लॉग पर लगभग 30 से अधिक अच्छा पोस्ट हो जाए तो आप adsense के लिए apply करो। और अप्रूवल मिलने के बाद अपने ब्लॉग पर ad को अच्छे से ऑप्टीमाइज़्ड करके लगाव, ताकि आप अच्छा कमाई कर सको। Ad ऑप्टीमाइज़्ड बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि अगर आपके ब्लॉग पर ad अच्छे से ऑप्टीमाइज़्ड नहीं है तो फिर आपके ब्लॉग का यूजर experiences खराब होता है और आपके ब्लॉग का ट्राफिक भी गिर सकता है।
3. Affiliate link का उपयोग करे
आज “Blog Se Paise Kaise Kamaye” इसके लिए Affiliate link भी एक बहुत बड़ा योगदान रखता है। जब आप किसी प्रोडक्ट को आपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को recommend करते हो तो उसके लिए आप उस पोस्ट में अपना Affiliate लिंक लगा सकते हो और उससे कुछ पर्सेन्ट कमिशन लेकर कमाई कर सकते हो। Amazon जैसी बड़ी-बड़ी प्लेटफॉर्म भी Affiliate Marketing का ऑप्शन देता है, जिसका आप उपयोग कर सकते हो।
4. अपना ecommerce वेबसाइट का शुरुआत करे
ब्लॉग से कमाई करने के लिए यह दोनों तरीका बहुत बड़ा स्थान प्राप्त कर चुका है, ज्यादातर लोग इसी दोनों तरीको का इस्तेमाल करके कमाते हैं पर कुछ लोग अपना ही ECommerce वेबसाइट शुरू कर देते हैं और उससे पैसा कमाते हैं। आज wordpress के बजह से coding करने का भी आवश्यकता नहीं होता है और लोग आसानी से drag एंड drop करके एक अच्छा website बना लेते हैं और फिर कमाई करते हैं।
Thanks!