How to write shayari? यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है यारा! बहुत सुन्दर लाइन इस पर मैंने लिखा है “जब मंजिल पाने की जुनून हो तो हर राह आपके लिए खुल जाती है, मेहनत अगर आपका हो तो कामयाबी भी आपकी ही होगी”। शायरी लिखना भी एक सुन्दर कला है जो हर किसी में नहीं होता है। जिंदगी के हर पन्ने आपका, आपको ही पता है। सबसे पहले आप खुद से ही पूछ लो क्या आप शायर बन सकते हो या नहीं? अगर जबाव हाँ! में हो आगे पूरा जरूर पढ़ ले वर्णन यह आपके लिए नहीं है।

How to write shayari ( शायरी कैसे लिखते हैं? )
मैं खुद एक शायर हूँ और आज आपको कुछ अच्छे टिप्स देने वाला हूँ जिसे आप एक बेहतर शायर बन सकते हैं। मैं बहुत सारे शायर के बारे में पढ़ा हूँ और उनके द्वारा अपनाए गए रास्ते और टिप्स मे आपसे शेयर करने जा रहा हूं।
- पढ़ना शुरू करें: आपके पास शब्दों का भंडार नहीं है, और न ही आप कोई बड़े शायरी या कवि हो। शब्दों के प्रयोग और इसके अच्छा चयन से ही कोई अच्छे शायर बन जाते हैं। शब्दों में बहुत शक्ति होती है और आप शब्दों के संग्रह को अपने अंदर बढ़ने के लिए, पढ़ना बहुत आवश्यक हो जाता है।
- सुनना : आप में से कई को ऐसा लगता होगा, सुनने का कोई फायदा नहीं होगा, इस दुनिया में तो हर कोई शायरी सुन रहा हैं लेकिन सब शायर तो नहीं बन जाता है। जी! बिल्कुल सब शायर नहीं बन जाते हैं, मैंने पहले ही कहा था कि शायर बनाने के लिए आपका दिल आपके साथ होना जरूरी है। अपने दिल और कलम को एक दूसरे से मिलना बहुत ज़रूरी है, जब ये दोनों साथ हो जाए तो हर भावना को भी अपने कलम से लिख डालते हैं। शायर होना और अच्छे शायर होना दोनों में बहुत फर्क़ है तो अगर आप अच्छे शायर बनना चाहते हैं तो कुछ अच्छे शायरों की शायरी को जरूर सुने जिससे आपको कुछ ज्ञात हो जाए, आपकी कला में चार चांद लग जाए।
- कॉपी न करें : अगर आप कॉपी करना शुरू कर दिया तो कभी अच्छे शायर नहीं बन पाओगे। शुरुआत करो तो खुद के साथ ही करो, शायरी भले लोगों को ज्यादा पसंद न आए लेकिन फिर भी शायरी आपकी आपनी होनी चाहिए। आप जब दो लाइन भी खुद का लिखते हैं तो उससे आप खुद उत्साहित हो जाते हैं और यह उत्साह ही आपको आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित करता है। इसलिए दूसरे से सिर्फ टिप्स ले न कि उसकी नकल करे।
- प्रैक्टिस: शायरी कैसे लिखते हैं? कहा जाता है कि प्रैक्टिस करते रहो तो आप उस काम में महारत हासिल कर लेते हो। एक अच्छे शायर बनने के लिए आप हर दिन कम से कम एक शायरी प्रति दिन लिखना शुरू करे। लिखने में ही महारत हासिल कर लो, चाहे कोई भी स्थिति का लिखना हो आपके मन में तुरंत ही शायरी आ जानी चाहिए, खुद को प्रैक्टिस के साथ इतना परफेक्ट बना लो।
- रचनात्मकता : रचनात्मक होना बहुत आवश्यक होता है किसी भी शायरी के लिए, क्योंकि एक शायर को हमेशा एक तरह के ही शायरी नहीं लिखना होता है बल्कि आपको समय के साथ, अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग भावना को दिखना होता है। इसलिए अपने दिमाग को रचनात्मक बनाओ, यह आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। एक बेहतरीन शायर बनाने के लिए यह सबसे जरूरी हो जाता है आप स्थितियाँ और परिस्थितियाँ के अनुसार तुरंत शायरी लेकर आ पाते हैं या नहीं।
आज के इस आर्टिकल में हमने बात की है कि आप शायरी कैसे लिखते हैं और आप को किसी तरह की कुछ बातें याद रखनी चाहिए एक बेहतर शायर बनाने के लिए। आगे भी आप के साथ हम इस पर बात करते रहेंगे, ताकि आपको एक बेहतर शायर बना सकू।
धन्यवाद