Poems Of Encouragement: “मंज़िल की राह और संघर्ष की ताक़त।” मंजिल और प्रेरणा हर व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग है, प्रेरणा जीवन का उद्देश्य बताता है और हमे अपने मंजिल तक पहुंचने में मदद करता है। हम चाहे जिंदगी के किसी भी मोड़ पर रहे लेकिन हर मोड़ पर उतार-चढ़ाव आते जाते रहता है, जीवन मे संघर्ष करना अनिवार्य सा है। लगभग हर व्यक्ति ने किसी ना किसी मोड़ पर जरूर संघर्ष किया होता है, चाहे वह संघर्ष करिअर की दरमियान हो या किसी अन्य बातों को लेकर। संघर्ष की जीवन की गुणवत्ता है और ऊँचा उड़ने का राह। तो चलिए देखते हैं इस कविता को “मंज़िल की राह और संघर्ष की ताकत”।
Poems Of Encouragement [मंज़िल की राह और संघर्ष की ताकत]
जब मंज़िल पाने की राहों पर चलोगे तुम, हर कदंब पर कांटे मिलेगा तुम्हें, जब अडिग हो कर चलना शुरू करोगे, मंजिल प्राप्त तुम जरूर करोगे, तूफ़ानों में भी किनारे तक जाते हैं, जो मंज़िल की राह और संघर्ष की ताकत को समझ जाते हैं।
चाहे राह कठिन हो पर अपना संकल्प अडिग रखना, अगर आज नीचे गिड़े हो तो उठना सिखो, संघर्ष कर मंजिल को जितना सिखो, जो डट कर खड़ा रहा मेहनत की राहों में, उसने जीता है अपनी मंजिल को बरे पैमानों में।
New Post >> Bikhre Rishte Shayari
उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह Poetry यानी कविता पसंद आया हो, आप अपना राय हमसे जरूर शेयर करे, अगर आप किसी अलग टॉपिक पर Motivational Poetry का चाहते हैं तो उसको भी Contact-Us के माध्यम से जरूर बताए। मैं लेखक अभिमन्यु कुमार आप सभी का धन्यवाद करते हैं।