पहली मुलाकात की यादें: अपनी फीलिंग्स को यू शब्दों में व्या तो नहीं किया जा सकता, लेकिन कविता (poetry) के माध्यम से व्या कर पाना थोड़ा आसान हो जाता है। मोहब्बत करना आसान होता है पर निभाना हर किसी के बस की बात नहीं है। मैं यह तो नहीं कहता है कि लड़की धोखेबाज होती है, पर मैंने जिससे मोहब्बत की वह शायद मुझे बेहतर की हकदार थी। इस Sad Poetry के जरिए, हम अपनी मोहब्बत की कुछ झलक आपको बताते हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।
पहली मुलाकात की यादें (sad poetry):
जब देखा था तुझे, हाय! दिल ज़ोरों का धड़का था, तेरी सादगी तुझे खूबसूरत बना मेरे सामने तुझे रखा था। मन, दिल दिमाग बस तुझे सोच रहा था, हर बार बहाने तेरे आसपास जाने का मैं कर रहा था, क्या पता था मुझे, एक दिन फिर मुझे अजनबी तेरे लिए बनना था, वह पहली मुलाकात की यादें, आज भी मुझे अच्छा लगता है।।
तुझे देख जनत लगा, सारा संसार मेरे थम-सा गया, ख्वाबों-ख्यालों में सिर्फ तुम ही तुम छाई रही। तुझसे बात करने का कोशिश स प्रयास मैं करने लगा, पहली बार जब तुझसे बात हुआ, दिल की बेचैनी को थोड़ा राहत-सा मिला, वह पहली मुलाकात की पहली झलक अभी तक मेरी यादों से ना गया।।
मैं लुटा चुका था सब कुछ युहीं बस तुझपर, तुम जब जब मिली थी मुझे, मुझे अच्छा लगा, तेरे मुलाकातें सुकून दे जाती। मैं हर दिन तुझसे बात करता था, क्योंकि प्यार बहुत मैं तुझसे करता था, शायद तेरी मोहब्बत शुरू से ही फीका था, इसलिए अब मैं तुझे तीखा लगा, तु छोड़ गयी, मुझसे प्यार का नाता तोड़ गयी, लेकिन वो पहली मुलाकातें की यादें, आज भी मुझे अच्छा लगता है।।
चाहे प्यार सफल हुआ हो या असफल हुआ हो, लेकिन पहली मुलाकात और पहली मुलाकात की यादें बहुत खास होता है। पहली मुलाकात की यादें इंसान को लगभग पूरे जीवन तक याद रहता है। इस कविता में लेखक के तौर पर पहली मुलाकात की उस सभी यादों को प्रस्तुत कर रहे हैं, खास तौर उनसे मुलाकात की यादें, जिससे कुछ पल के लिए अटूट रिश्ते के तरह होकर फिर टूट गया हो। एक quotes है कि “प्यार करना तो आसान है पर निभाना बहुत मुश्किल”, और उसी quotes को मैंने बदल कर यह लिखा हूँ कि “प्यार होना आसान है, पर हमेशा के लिए प्यार के साथ रहना बहुत मुश्किल है”।
प्यार तो ही जाता है और मुलाकातें भी होते रहते हैं, पर प्यार बरकरार रहे ऐसा अक्सर होता नहीं है, और मुलाकातें भी कई होते हैं पर कुछ बहुत खास हो जाता है। हर खास मुलाकात में हर वो पल हमेशा के लिए याद रहता है जो कि पहली झलक में दिखता है। प्यार जितना खूबसूरत हैं उतना ही अधिक heart breaking भी होता है।
प्यार की खूबसूरती आपको वह अच्छे से बता सकता है जिसका प्यार सफल हुआ हो और इसके दर्द को एक टूटा दिल इंसान यानी जिसका सफल नहीं हुआ है, वह आपको अच्छे से बता सकता है। मैं दोनों पक्षों को अच्छे से देख भी चुका और शायद समझ भी चुका हूं, इसमे मिले दर्द इंसान को जीने के लायक नहीं छोड़ता है, अर्थात टूटे दिल इंसान जिंदा तो रहते हैं पर ना तो सूख, चैन, सुकून होता है और ना ही जीने का चाहत होता है।
उम्मीद करते आपको यह sad poetry पसंद आया हो, हालांकि यह मेरा पहला कविता है, पर उम्मीद करते हैं आपको पसंद आया होगा। मैं लेखक अभिमन्यु कुमार, आप सभी को हमारे इस पोस्ट पर आने और पढ़ने के लिए धन्यवाद करते हैं। इस पोस्ट में किसी प्रकार के परेशानी आने पर आप हमे contact कर सकते हैं।