Love Poems For Her: आज भी इस दुनिया में सच्ची प्यार को पाना किसी हीरे-जवाहरात को पाने के बराबर है। इस कविता में दो बंध है, जो प्यार की खूबसूरती को व्या कर रहा है। जैसा कि इस कविता का नाम है “तुम से ज्यादा मैं प्यार किसी ओर से कर ना पाऊँगा।” इससे आप समझ ही सकते हो कि सच्चे प्यार और प्रेमी क्या कहना चाहते होंगे एक दूसरे से। तो चलिए देखते हैं इस कविता को, पूरा कविता जरूर पढ़े।
तुम से ज्यादा मैं प्यार किसी ओर से कर ना पाऊँगा
झरने, पहार, समुन्द्र, इस संसार को देखा होगा तुमने,
कभी खुद के आँखों में गौर से देखा है खुद को,
कितनी प्यारी तुम लगती हो,
इस संसार की सारी सुकून मिलता है मुझे,
जब पास मेरी तुम होती हो,
क्या क्या मैं अपने जुबां से कहु,
सारी बातें मैं शब्दों में व्या नहीं कर पाऊँगा,
तुम से ज्यादा मैं प्यार किसी ओर से कर ना पाऊँगा।
प्यार, व्यावहार, संसार की खूबसूरती हो तुम,
तेरी आँखें में डूबा हूँ मैं,
प्यार, सूकून, जिन्दगी मेरा बस तुम मे ही है,
क्या कहूँ मैं तेरी इस अदाओं का,
बेहद खूबसूरत सुकून दे जाती मुझे,
मैं मरते दम तक तेरे साथ ही रहना चाहूँगा,
तुम से ज्यादा मैं प्यार किसी ओर से कर ना पाऊँगा।
About This Love Poems For Her
इस कविता के माध्यम से एक प्रेमी अपने प्रेमिका को उसकी तारीफे कर, कह रहा है – उसकी आँखें, प्यार करने की तरीका, तथा उसकी खूबसूरती कितना अच्छा लगता है उसे। प्यार का इजहार करते हुए वह अपनी प्रेमिका से यह कह रहा हैं कि प्यार का असल पहचान उससे मिलने के बाद ही उसे हुआ है। वह अपना सारा जीवन उसके साथ ही बिताना चाहता है, क्योंकि उस प्रेमी को अपनी प्रेमिका के साथ रहने से सुकून और शांति मिलती है, उसे बहुत अच्छा लगता है। मैं लेखक अभिमन्यु कुमार आप सभी का धन्यवाद करते हैं।