![Building a strong marriage - [In Hindi] Best #Happy Relationships 2.O](https://uniabhimanyu.com/wp-content/uploads/2024/08/Check-your-life-partner-1024x683.jpg)
Building a strong marriage: ग्रंथों के अनुसार भी एक मजबूत रिश्ते खास तौर पर शादी का, अनमोल होता है। हर रिश्ता जीवन में किसी न किसी मोड़ पर आपका साथ छोड़ देता है। लेकिन पति-पत्नी का रिश्ता ही ऐसा होता है, जो जीवनभर का माना जाता है। यही वजह है कि शादी के बाद दो लोग एक-दूसरे के जीवनसाथी कहलाते हैं, और दूसरा कोई अन्य बजह नहीं होता है जीवनसाथी कहलाने के लिए।
ऐसे में इस बंधन का मजबूत होना बेहद जरूरी है। शादी दो जीवन को एक कर, एक नई जीवन का शुरुआत करने तथा अपना परिवार शुरू करने के साथ-साथ यह रिश्ता लोगों को अकेलापन (loneliness) महसूस करने से बचाता है। जिंदगी अक्सर उन लोगों की आसान हुआ है, जिनकी शादी के रिश्ते मजबूत है। मजबूत रिश्ते यानी “Strong Marriage Relationship” बनाने के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए, तो चलिए शुरू करते हैं।
Tips To Building A Strong Marriage Life (relationship):
जिंदगी एक लंबी सफर है और उस सफर में अगर कोई हमसफर बन जाए हमेशा साथ निभाने के लिए, तो जीवन सरलता से एक आनंदमय सुकून के साथ अंत तक पूरी हो जाती है, क्योंकि जीवन का अंत तो तय ही है। कहते हैं
“सफल शादी के रिश्ते चाहिए, प्यार बस एक से हो पर हर बार बढ़ कर उसी से चाहिए”।
एक बेहतर और मजबूत शादीशुदा जिंदगी के लिए अपनाएं ये तरीके:
Table of Contents
एक दूसरे का साथ दे और प्यार बरकरार रखे
एक पुरानी कहावत है “प्यार पाकर तो पत्थर भी माॅम हो जाता है, फिर भी वह तो इंसान ही है”, यानी प्यार अगर सच्चे दिल से हो और जैसा कि शादी के रिश्ते में जुड़े दोनों लोगों को एक-दूसरे का जीवनसाथी कहा जाता है अर्थात प्यार के साथ-साथ अगर आप समझने और एक-दूसरे का साथ दे, तो रिश्तों में मिठास की कभी कमी नहीं होती है। हमेशा साथ देने और एक दूसरे से प्यार को कभी कम नहीं होने दे।
एक दूसरे पर भरोसा करे और हमेशा भरोसा बनाए रखे
![Building a strong marriage - [In Hindi] Best #Happy Relationships 2.O](https://uniabhimanyu.com/wp-content/uploads/2024/08/Building-your-relationships-strong-1024x683.jpg)
>> रिश्तों में विश्वास कैसे बढ़ाए जरूर पढ़ें
विश्वास हर रिश्ते की नींव होता है। अगर रिश्ते में विश्वास हो तो रिश्ते अटूट बन जाते हैं, अक्सर देखा गया है कि वह रिश्ता टूट गया है जिसमें भरोसे की कमी थी। इसके अभाव में कोई भी रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सकता। ऐसे में अगर आप किसी रिश्ते में हैं, चाहे वो शादी हो या प्रेम संबंध, अगर आप एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं, तो आपका रिश्ता मजबूत होता है। और अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है कि आप एक दूसरे पर भरोसा करे और कभी भी भरोसा टूटने ना दे।
खुले दिल से बात संबाद करे
बिना बात किए एक-दूसरे के बारे में जानना संभव नहीं है। पार्टनर किस तनाव से गुजर रहा है, यह समझना भी मुश्किल है। ऐसे में आप अपने पार्टनर का समय पर साथ नहीं दे पाते और गलतफहमी के कारण रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है। अगर आप और आपका पार्टनर हर मुद्दे पर खुलकर बात करने में सहज हैं, तो आपका रिश्ता काफी मजबूत है।
सोच समझ कर और साथ बातचीत कर फैसला ले
अगर आपने अपनी पूरी जिंदगी किसी के साथ बिताने का फैसला कर लिया है, तो कोई भी फैसला अकेले आपका नहीं होना चाहिए। क्योंकि हो सकता है कि इससे आपके जीवनसाथी के मन में अविश्वास या असुरक्षा की भावना पैदा हो। ऐसे में जब आप अपने पार्टनर को हर छोटे-बड़े फैसले में शामिल करते हैं, तो आपका रिश्ता मजबूत होता है।
एक-दूसरे की गलतियों को समझना और माफ कर देना
गलतियाँ हर कोई करता है। कोई भी व्यक्ति परिपूर्ण नहीं होता, न ही आपको खुद से या अपने साथी से ऐसी ही उम्मीद करनी चाहिए। एक मज़बूत रिश्ते की निशानी यह है कि आप एक-दूसरे की गलतियों को सुनने और समझने के लिए मानसिक रूप से तैयार हैं। साथ ही उन्हें माफ़ भी करें।
इसमें कोई शक नहीं कि शादी जैसे रिश्ते को बनाए रखने के लिए इस बंधन में बंधे दोनों व्यक्तियों की ओर से बराबर प्रयास की जरूरत होती है, अगर कोई एक इस बंधन को तोड़ने पर आ जाता है तो ज्यादातर टूट ही जाता है। सर्व प्रथम रिश्ते की मजबूती तो रिश्ते बनाए रखने की प्रयास पर ही आधारित हो जाती है आखिर रिश्ता कितना मजबूत या कमजोर है। लेकिन फिर भी अगर एक व्यक्ति भी रिश्ते को बचाने की कोशिश में अंत तक डटे रहे तो बच भी जाती है। तो आप बचाने की कोशिश जरूर करें क्योंकि जीवनसाथी का होना आवश्यक होता है, एक सुकून भरी जीवन जीने के लिए।