Sad Shayari In Life Hindi – जिंदगी से भरा इस दुनिया में आज गम का वो मैदान है, जहाँ हर दिन कोई एक नया खेल खेला जाता है, उसमे कोई जीतता है तो कोई आखिरी तक लड़ रहा है, तो कोई हार कर, थक कर वही थम गया, तो कोई इस जिंदगी को ही अलविदा कह कर इसे छोड़ गया। आज हर किसी के जीवन में संघर्षरत बहुत है, प्यार, करिअर और परिवार इस सबको देखना अनिवार्य है। लोग अपने सुख के लिए अपनों को धोखा तक दे रहे हैं। तो चलिए इस लेख में देखते हैं कुछ खास शायरी (Sad Shayari In Life Hindi)।
कहने को सब मेरे अपने ही थे, किसी ने गम दिया तो किसी ने साथ, बहुत कुछ होता रहा, मैं देखता रहा सब कुछ बस चुपचाप।।
चल रहीं थीं जिंदगी युही मदमस्त, ना मुझे मालूम था, ना मुझे मालूम है, क्या होगा आगे मेरे साथ, मैं बस करता और देखता रहा इसे, जो भी चल रहा था मेरे साथ।।
Sad Shayari In Life Hindi
Sadness यानी हिन्दी में उदासी, यह किसी भी व्यक्ति को पसंद नहीं ही आता है। लोग ज्यादा से ज्यादा खुश और सुखी में रहना पसंद करते हैं। पर दुःख इस जीवन का एक बड़ा हिस्सा है, यह हर किसी के जीवन में आता ही आता है। दुख भरे जीवन को हमेशा आपको बेहतर बनाने की कोशिश करते रहना चाहिए, एक दिन आता है जब सभी दुख आपसे दूर हो जाता है। जीवन-शैली में अच्छे बदलाव करते रहना चाहिए ताकि आपकी जीवन बेहतर हो सके। इस लेख में देखे और भी अधिक “Sad Shayari In Life Hindi”, बस खास आपके लिए।
जाने कैसे खुशी मिलती है, हम तो बस ढूंढते रहे हैं इसे, ना अभी तक खुशी मिली है और ना मुझे इसे ढूंढना आया है।।
दुःख का सागर बहुत गहरा है मेरा, एक जाए तो दूसरा तैयार खड़ा है, मेरे जीवन की खुशी, मुझसे ही बहुत दूर खड़ा है।।
हम तो इस सोच में डूबे हैं, कैसे लोगों को मिलती है खुशियां, हमने तो जब भी खुशी तलाशी है, हर बार गम बढ़ कर ही मुझे मिला है।।
क्या किस्मत है हमारी, हम जिससे भी मिले सब दिल तोड़ने वाले थे, दिल जोड़ने वाले नहीं।।
धूप में जल कर भी शरीर राख ना हुआ, कुछ आदतें बदले तो कुछ बदल गए शरीर के रंग, पर जिंदगी की गम अभी भी हुआ नहीं है कुछ कम।।
मंज़िल की तलाश कर रहे थे, मंजिल तो मिल ना सका, उम्र बढ़ते-बढ़ते अब सुकून भी हमारा छीन रहा है।।
प्यार अधूरा रह गया है, साथ अपनों का छुट गया, मैं चल तो रहा था नेक रास्तो पर, पता नहीं मैं बुरा कब बन गया।।
जीवन बहुत मुश्किल से मिली है, पर यह दुनिया तो जीवन जीना है मुश्किल कर रहा है।।
जिंदगी गम में डूबता जा रहा, सहारा देने को कोई अपना तक ना मिल रहा।।
स्वार्थ से चलती इस दुनिया को समझ ही ना पाए, मेरे अपनों को भी मैं बदलने से ना रोक पाएं।।
Note: जरूरी नहीं है कि लिखी गई हर शायरी आपको पसंद ही आ जाए, कुछ आएगा तो कुछ शायद आपको पसंद ना आए, कहा गया है कि सभी को सभी चीज़ पसंद नहीं ही आता है। मैं एक लेखक के तौर पर हमेशा अपना बेस्ट शायरी लिखता हूँ, आज आपके लिए “Sad Shayari In Life Hindi” को भी अच्छे से लिखा हूँ, सभी लिखी गई शायरी इस लेख में बहुत बढ़िया है, उम्मीद करते हैं आपको पसंद आया हो। मैं लेखक अभिमन्यु कुमार आप सभी को दिल से धन्यवाद करता हूँ।