Heartbreak Shayari: हर्ट-ब्रेक यानी टूटा दिल, अब टूटना किसी को पसंद नहीं होता और बिना किसी गलती या बजह के बगैर कुछ टूटता भी नहीं है, चाहे वह बात इंसान की हो या किसी वस्तु की हो, बात गहरा है पर सच है। आज इस लेख में एक से बढ़कर एक दस से अधिक heartbreak shayari आपको मिलेगा। यह सभी heartbreak shayari उन लोगों के लिए बहुत खास है जिसका दिल किसी ना किसी बजह या इंसान के धोखे के कारण टूटा है। तो चलिए शुरू करते हैं, अपने सभी खास और बेहतरीन heartbreak shayari के साथ।
दिल की दरार दिखता तो नहीं, किस ने तोड़ा है, वह चेहरा यह कैद रखता तो नहीं, दे देता है खुद को ही सजा दिल्लगी का, दिल तोड़ने वालों को यह दिखता तो नहीं है।।
प्यार अधूरा रह गया है, साथ अपनों का छुट गया, मैं चल तो रहा था नेक रास्तो पर, पता नहीं मैं बुरा कब बन गया।।
Heartbreak Shayari (टूटे दिल का दर्द शायरी)
हम प्यार के भूखे थे, अब तो भूख भी नहीं लगती, जब से किया है तुझसे मोहब्बत, तब से अपनी जिंदगी भी अपने को ठीक नहीं लगती।।
क्या शिकायत करूँ इस ज़माने से, सब एक से बढ़कर एक है, जिसे ज्यादा अहमियत दो, उसी के पास ऑप्शन अनेक है।।
>> जरूर पढ़े “Sad Shayari In Life Hindi – दुनिया की असली पहचान शायरी“
दिल का दर्द तुम उनसे पूछो, जिसकी सच्ची मोहब्बत ने उसे ठुकरा दिया, फीका लगने लगेगा इस दुनिया का सारा दर्द, अगर उसका दिल भी खुद से अपना हाल बता दिया।।
अब तो शिकायत करने योग्य यह ज़माना भी ना रहा, धोखेबाजों की कहीं कमी नहीं है, जो आपके साथ अच्छा है आज, कल उसने भी धोखेबाजी कहीं पर की है।।
शुक्र करो दिल कुछ कहता नहीं, अगर दिल व्या करे तेरे इस झूठे इश्क का, प्यार करना छोड़ देगा यह ज़माना, देख दिए दिल-ए-दर्द तेरे इस झूठे इश्क का।।
भूप में जल कर भी शरीर राख ना हुआ, कुछ आदतें बदले तो कुछ बदल गए शरीर के रंग, पर जिंदगी की गम अभी भी हुआ नहीं है कुछ कम।।
चल रहीं थीं जिंदगी युही मदमस्त, ना मुझे मालूम था, ना मुझे मालूम है, क्या होगा आगे मेरे साथ, मैं बस करता और देखता रहा इसे, जो भी चल रहा था मेरे साथ।।
कहने को सब मेरे अपने ही थे, किसी ने गम दिया तो किसी ने साथ, बहुत कुछ होता रहा, मैं देखता रहा सब कुछ बस चुपचाप।।
चल धीर-धीरे एक रास्ते को छोड़कर जाते, थोड़ा मुस्किल है, पर तेरी खुशी के लिए तुझे छोड़ जाते हैं।
दिल का दर्द देख रो दोगे, जाने टूटे दिल का रहस्य:
दिल को समझना इंजीनियरिंग मैथ्स के तरह है, समझना बहुत मुश्किल होता है। अगर वास्तविकता के साथ देखे और साइंस का माने तो प्यार से दिल का कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से मस्तिष्क ही वह अंग है जहां भावनाएं उत्पन्न होती हैं। लेकिन वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार, दिल को प्यार में जोड़ना हमारी भावनात्मक, सांस्कृतिक और साहित्यिक धरोहर का हिस्सा है, जो प्रेम की गहराई और उसकी शक्ति को दर्शाता है। आज उसी भावनात्मक, सांस्कृतिक और साहित्यिक धरोहर के रूप में लोग दिल का टूटना या जुड़ने जैसी बातें को मानते हैं।
Note: Heartbreak shayari प्यार या इंसान को किसी कारण बस मिले दर्द को दिखाता है। और मैं लेखक अभिमन्यु कुमार उम्मीद करता हूँ आपको सभी शायरी पसंद आया होगा। हम आप सभी को हमारे इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद करता हूँ। आप अपना राय comment कर जरूर शेयर करे, ताकि आपके लिए हम अपने contents को बेहतर रूप से, आपके बेहतर experience के अनुसार नई पोस्ट को प्रस्तुत करे। आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।