
शायरी लव रोमांटिक: Shayari Love Romantic – मैं लेखक अभिमन्यु कुमार आपके लिए लिखा हूँ बेस्ट 20+ शायरी लव रोमांटिक जिससे आप अपना प्यार को जाहिर कर सकते हो, अपने पार्टनर के साथ। कुछ रोमांटिक शायरी बहुत खास लिखे हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाला है, इसलिए सारा शायरी जरूर पढ़े :
शायरी लव रोमांटिक

ये वक़्त, तू ज़रा धीर-धीरे चल, मेरे महबूब अभी तो मोहब्बत करना शुरू ही की है मुझसे।।
अरे कैसे न करूं प्यार मैं तुझसे, तुम प्यारी ही इतनी हो कि नजरें ही नहीं हटती है तुझसे।।

कैसे कहूँ कि मुझे बस एक से प्यार है, आपकी नजरों में तो हमें पूरी दुनिया दिखती है।।
मेरे महबूब ज़रा अज़ीब है, कभी प्यार तो कभी नाराज रहती हैं, पर जब भी मुस्कुराती है, कातिल मेरी जान ले जाती है।।
ज़माना को देखकर ये गलतफहमी मत पालना, मैं छोड़ दूंगा तुम्हें, मैं तुम्हें छोड़ दिया तो मर जाऊँगा, मेरा तो साँसे भी तेरे होने चलता है।।
मोहब्बत तुमसे किया है, तेरे बिना अब मैं जी नहीं सकता, अब तुम मुझे छोड़ मत देना, तेरे बिना अब जीना नहीं आता।।

प्यार करके प्यार को बदनाम मत करना, तुम अगर मेरी हो अभी तो जीवन भर मेरे नाम ही रहना।।
तुम्हें मैं गम में छोड़ दु, तुमसे मैं नाता तोड़ लूँ, ऐसा तो कभी सपने में भी नहीं होगा, अरे! हम तो वो हैं अगर साँस तुम्हारी रुकी तो मैं अपना भी छोड़ दूँ।।
तुम जो तिरछे नजरें से, मेरे दिल से बात करते हो, साफ-साफ क्यूँ नहीं कह देते हो, तुम मुझसे प्यार करते हो।।
झूठा वादा नहीं करता हूँ इस ज़माने के जैसा, मेरे प्यार की बुनियाद है न किसी मतलब या झूठ पर, हम निभायेंगे रिश्ते और प्यार बस आपसे, अब जिंदगी बीतने का इरादा तो है बस आपके संग।।
शायरी लव रोमांटिक 2 line
शायरी लव रोमांटिक 2 line: Short शायरी लव रोमांटिक / Shayari Love Romantic 2 Line। रोमांटिक शायरी होने के साथ-साथ आजकल short और 2 लाइन वाली शायरी काफी लोकप्रिय हुआ है, इसका सबसे बड़ा बजह है इस ज़माने में हर व्यक्ति कम से कम शब्दों में अपना भावना को और दिले हाल व्या करना पसंद करते हैं। हालांकि हमें उम्मीद है कि आप लोगों को हमारी सभी शायरी पसंद आया हो।
मेरे कलम में उतना ताकत तो नहीं है कि दुनिया के हर व्यक्ति को संतुष्ट कर दु, पर इतना जरूर आश्वासन देता हूं कि मैं हमेशा अपना बेस्ट देता हूं ताकि आप लोगों को निराश न होना पड़े। हमारा यह प्लेटफॉर्म भारत का नंबर-01 शायरी प्रस्तुत करने वाला प्लेटफॉर्म बनाने वाला है।

मोहब्बत होता है बड़े ज़ालिम, यह जान कर भी, हमें बेइंतहान मोहब्बत है आपसे।।
ज़माना कैसी है ये मत देख, जिस दिन तेरी साँसे थमी तो फिर इस ज़माने में हम भी नहीं।।
अब तो मैं अपनी किस्मत से नाराज हूँ, आपसे मिलाने में इतनी देर क्यूँ कर दी।
प्यार न करने की सोच बना रखा था, आपसे मिलते हैं इस सोच को भुला रखा है।।

मेरे दोस्तों को भी यही खल रहा है, कि मेरा चक्कर आपसे चल रहा है।।
तेरे इस सुहानी चेहरे को देखकर चांद भी बोला, अब तो मैं पुराना होगा गया हूं।।
दो लाइन शायरी लव रोमांटिक
दो लाइन शायरी लव रोमांटिक: प्यार हो और रोमैंस ना हो तो फिर प्यार भी अधूरा सा लगता है। एक अच्छा कपल का निशानी होता है प्यार और रोमैंस। कहा जाता है जीवन में बेहतर रिश्ता वही निभाता है जो अपने पार्टनर के साथ प्यार और रोमांस दोनों में कमी ना करें। प्यार के साथ-साथ रिश्ते में रोमैंस का होना आवश्यक ही होता है, रोमैंस रिश्ते को मजबूत करने का काम करता है।
रोमैंस का इस संसार में हर व्यक्ति के जीवन में बहुत बड़ा योगदान रहा है। आजकल तो इसका महत्व ओर भी बढ़ ही गया है। Romantic Shayari आप लोगों के लिए बहुत खास होने वाला है।

जब से सिंचा है आपने हमें अपनी प्यार की खूशबू से, तब से गुलाब की खूशबू भी फीकी लगती है।।
मैं कोशिश तो लिखने का प्यार कर रहा था, पर मेरा कलम तेरे नाम लिख रहा था।।
खुदा ने मुझसे कहा उसे भूला क्यों नहीं देते हो, मैंने भी कह दिया इतनी फिक्र है तो मिला क्यों नही देते हो हमें।
कभी लफ्ज़ भूल जाऊं तो कभी बात भूल जाऊं, प्यार तुझसे मैं इतना करूंगा कि मैं खुद को भूल जाऊं।।
तेरी चाहत ने मेरे दिल पर क्या कहर ढाए है, कल तक तो आराम था, अब तो रातों का भी नींद हराम हो गया।।
2 Comments
Superb
Emotional hai