
Beautiful Face Shayari: “मेरा मोहब्बत मुकम्मल बस तेरे नाम, तेरी तारीफे करना मेरा काम है।” यह प्यार भी बहुत अनोखा है, खास तौर पर आज दुनिया इतनी आगे बढ़ चुकी है, फिर भी आज भी ल़डकियों को तारीफ सुनना बहुत पसंद होता है। अक्सर लड़कों को अपनी प्यार की तारीफें करनी होती है, कभी उसकी अदाएं की तो उसके रूप और सोंदर्य की। शायरी यहां एक बहुत अहम भूमिका अदा करता है, किसी की तारीफे को सुन्दर और सजावटी रूप से प्रस्तुत करने में।
Beautiful Face Shayari

आँखें समंदर सा, उस पर ये काजल गहरा आसमान-सा लगता है, तेरी खूबसूरती की क्या तारीफ़ करूँ, इसके सामने सारा जहाँ फीका-सा लगता है।।
सुन्दरता की बात ना करो, एक परी को देखा है हमने, जो हर दिन पास बैठ मेरे, मेरा हाल रोज पूछा है हमसे।।
मैं सुन्दर चेहरा का दीवाना हो नहीं सकता, जब मिले तुमसे तो दीवाना हो गया, क्या है कि तुम रूप कि रानी सिर्फ चेहरे से ही नहीं, तेरी कातिल अदा और दिल भी चाँद-ए-नूर सा है।।
तेरी सुन्दरता को व्या करना मैं चाहता हूं, पर शायद confused हो कर मैं चुप रह जाता हूँ, समझ ही नहीं आता शुरुआत कहा से करू, तेरी हर अदा पर तो मेरा दिल मर-मीट ही जाता है।।

तेरी तारीफे करने को मेरा दिल हमेशा बेकरार रहता है, तू मान या ना मान मेरी जान, तेरी इस नूर सी चेहरे में मेरा पूरा संसार दिखता है।
उफ्फ! तेरी चेहरे की सादगी को मैंने तो वर्षों से देखा है, सादा ही सही, ये सूट-साड़ी जब तुम पहनती हो, कसम खुदा की, हाय! मेरा जान निकाल लेती हो।।
तेरी दिवानगी की कुछ इस तरह हद पार किया है, मैं ना चाहते भी रोज, सपनों में सिर्फ तुझी से प्यार किया है।।

शुरू कहा से करूँ, अब तुम ही बता दे, व्या तेरी खूबसूरती को शब्दों में कैसे करूँ, अब तुम ही बता दे, मुझे तो तुम खूबसूरत-सी मूर्त ही लगती हो, क्या-क्या मैं शब्दों में व्या करू, अब ज़रा तुम ही बता दे।।
तारीफे उसकी की जाती है, जिसे शब्दों में व्या कर सके, उनकी नहीं, जो खुद तारीफ़ हो।।
मैं लेखक अभिमन्यु कुमार आप सभी का धन्यवाद करते हैं।
प्रसंसा करने की तरीका, शायरी के माध्यम से वर्षों से चला आ रहा है, पहले के ज़माने में शायरी का इस्तेमाल ज्यादातर कर राजदरबार में राजाओं को खुश करने के लिए की जाती थी। लेकिन आज के समय में हम लड़कों को अपनी-अपनी रानियों यानी गर्लफ्रेंड, बीबी या कभी कभी किसी दोस्त को खुश करने के लिए शायरी का उपयोग करना होता है। इसलिए आज हम इस लेख में लेकर आए हैं आपके लिए बहुत ही खास और सुंदर “Beautiful Face Shayari” बस आपके लिए। तो चलिए देखते हैं।