
Bikhre Rishte Shayari [ बिखरते रिश्ते शायरी ]: “रिश्ते की गहराई को देखो, कितने रिश्ते बना सकते हो, उसे अभी मत देखो”, एक दूसरा Quotes है कि “आज रिश्ते बिखर जाते हैं छोटी-छोटी बातों पर, रिश्ते किसी से जल्दी नहीं संभलता, कई बड़े प्रयासों से”। रिश्ते आज के समय में बहुत नाजुक हो गया है, कब कौन सा रिश्ता टूट जाए यह किसी को पता नहीं होता और ना ही अंदाजा लगाया जा सकता है। आज इस बिखरते रिश्ते शायरी लेख में आपको कुछ खास रिश्ते के महत्व, उसमे आए उच-नीच से संबंधित बातों को शेयर कर रहे हैं। जब कोई रिश्ता बिखर जाता है तब उस रिश्ते को सम्भाल पाना असंभव सा हो जाता है।
एक अच्छे रिश्ते बनाना बहुत आवश्यक है, खास तौर पर सुकून भरे जीवन जीने के लिए। अगर आपका कोई रिश्ता बिखरने लगा है लेकिन वह रिश्ता अगर आपके लिए महत्वपूर्ण है तो कोशिश तुरंत उसे ठीक करने का करो, क्योंकि अगर रिश्ता ज्यादा बिगड़ जाएगा उसके बाद उसे ठीक करना बहुत मुश्किल हो जाता है। तो चलिए शुरू करते हैं इस बिखरते रिश्ते शायरी के एक बेहद खूबसूरत आर्टिकल के साथ।
Bikhre Rishte Shayari [बिखरते रिश्ते शायरी]

ये रिश्ते वो खिलौना नहीं, जो बाजारों में मिल जाए, सच्चे रिश्ते तो वो जंजीर है, जो कभी भी आपका साथ ना छोड़ जाए।।
Abhimanyu Kumar
ज़रा ठहरो, कुछ ख्याल कर, जिन्दगी को आगे बढ़ाता रह पर कुछ ख्याल कर, जो रिश्ते रुका है टूटने के द्वार पर, ज़रा उसे संभालने का भी कुछ ख्याल कर।।
Abhimanyu Kumar
सलाह की जरूरत नहीं है, अब निभाने वाले चाहिए, इस झूठी और मतलबी दुनिया में, साथ हर हालात में रहे, ऐसे निभाने वाले चाहिए।।
Abhimanyu Kumar
कुछ रिश्ते सवार रहे थे, अपनी सब कुछ खो दिए, ना इज्जत रही ना ही वो रिश्ते, अब कोई क्यों ही संभालेगा अपने बिखरे रिश्ते।।
Abhimanyu Kumar

पढ़े >> रिश्ते में विस्वास कैसे बनाए
देखा है हमने हर रिश्ते को आजमा कर, हक मांगों तो अपने नहीं मिलता, ना मांगों तो सब अपना ही सा लगता है।।
Abhimanyu Kumar
हस्ते हुए इंसान सुकून से जी रहा हो, जरूरी है क्या, हर मुस्कान खुशी का ही हो, जरूरी है क्या, रिश्ते टूटे हैं पर वह इंसान नहीं, ऐसा ही होगा जरूरी है क्या??
Abhimanyu Kumar
कुछ कहानियां लफ्जों से नहीं कही जाती है, अगर कह भी दी जाए तो समझी नहीं जाती है, अक्सर इंसान मीट जाते हैं रिश्ते टूटने के दर्द में, हर किसी से यह दर्द संभाली नहीं जाती है।।
Abhimanyu Kumar
यह वक़्त रेत की तरह हाथों से फिसल चुका है, जिस रिश्ते को संभालना चाहा, वहाँ मेरी कदर मिट्टी में मिल चुका है।।
Abhimanyu Kumar

चल कुछ काम करते हैं, जो तु मांगे वह तेरे नाम करते हैं, हम टूट जाएंगे पर तुम फिक्र ना करियो, हम टूट कर भी हस्ते तेरी खुशी तेरे नाम कर देंगे।।
Abhimanyu Kumar
मैं रोकने की कोशिश कर रहा, तू रुकने का नाम नहीं लेती, मैं तुम्हें समझते रहा, तुम मुझे समझने का नाम भी नहीं ले रही।।
Abhimanyu Kumar
इस आर्टिकल यानी इस शायरी लेख के शुरू में ही हमने दो रिश्ते शायरी आपसे शेयर किया है, जो कि आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, शायद उस शायरी के माध्यम से आज के रिश्ते में मजबूती कैसे लानी है इस बात को आप समझ पाओगे। आज के इस लेख में रिश्ते में गहराई से लेकर उसके बिखरते दुख और दर्द को अपने शायरी के माध्यम से व्या किया है।
उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। मैं अभिमन्यु कुमार आप सभी को धन्यवाद करते हैं, और उम्मीद करते हैं आगे भी आप हमारे आने वाले पोस्ट को बहुत प्यार देंगे। धन्यवाद