
खतरनाक प्यार भरी शायरी – हैलो दोस्तों! आप सभी का स्वागत है हमारे इस खास खतरनाक प्यार भरी शायरी पोस्ट में। प्यार भरी शायरी हो या जीवन, हर व्यक्ति को पसंद होता ही होता है। प्यार एक अद्भूत और मिठी एहसास अर्थात अनुभव होता है। यह दुनिया प्यार के दिवाने है, प्यार में सफलता मिली तो जीवन बहुत अच्छा चलता है, लेकिन वही अगर विफल हो जाता है तो यह इंसान को बर्बाद करने तक का ताकत रखता है। खैर आज हम आपके सफल प्यार के लिए खतरनाक शायरी लेकर आए हैं, जिसे आप कह सकते हो – “खतरनाक प्यार भरी शायरी और खतरनाक प्यार भरी शायरी 2 line”, यह सभी शायरी बहुत ही खास और प्यारी से भरी हुई हैं।
मैं लेखक अभिमन्यु कुमार, आपका स्वागत करता हूँ और उम्मीद करता हूँ आपको हमारा शायरी पसंद आया हो, कृपया पूरा जरूर पढ़े।
Content List:
खतरनाक प्यार भरी शायरी :

खतरनाक प्यार भरी शायरी को हमने बहुत खास बना कर लिखा है जिसमें प्यार के साथ साथ थोड़ा फन और मस्ती मज़ाक को भी शामिल किए हैं। खतरनाक प्यार भरी शायरी का मतलब ही है – प्यार और सुकून से भरा होना, और जहाँ प्यार और सुकून हो वहां फन और मस्ती जरूर होता है।
इश्क और मोहब्बत का अन्तर मुझे मालूम नहीं, आज भी तुम हो और कल भी तुम्हीं रहोगी, मेरे दिल और रूह में बस तुम ही तुम रहोगी।।
अब तकरार भी अच्छा लगता है, तेरे नखरे झेलना भी अच्छा लगता है, तू मान या ना मान, तू ही मेरी साँस और तू ही मेरी पूरी जहान लगती हो।।
आसान नहीं जिंदगी जीना है, तेरे बाहों में सारा सुकून है मेरा, तेरे साथ होने से सारा गम भी खुशी सा लगता है।।
आसमान में चंद्रमा की सुंदरता देख रहा है यह सारा जहान, तुम ज़रा मेरी रूह से पूछकर देखो, किस कदर तेरे साथ होने से चमक निखरा हुआ है यहाँ।।

आँसू और गम का कोई जगह नहीं है, तुम्हें खुश रखना ही प्राथमिकता है मेरा, क्योंकि तू ही तो हो मेरी दुनिया पूरी।।
मैं वादा नहीं किया तो प्यार कम है, ये मत सोचना, क्योंकि वादा तो टूट ही जाता है, बस मैं प्यार तुमसे कितना करता हू, यह शब्दों में व्या कर नहीं पाता हूं।।
चल तुझे अपने हर गली का शैर कराऊँ, मिला कोई अगर तेरे अलावा, कसम है राधे श्याम का, मैं खुद को ही मिटा दु।।
प्यार बहुत करता हूँ मैं तुझसे, कभी बताया नहीं तुझे, तुम ज्यादा मत सोचा कर पगली, तेरा दिमाग छोटा सा है पर मेरा नहीं, मैं दुनिया छोड़ सकता हूं पर तुझे नहीं।।
खतरनाक प्यार भरी शायरी 2 line:

उलझी ज़माना में अपना प्यार सीधा है, मैं गुस्से का तेज था, तुमसे मिला तो गुस्से का फेज ही उड़ गया।।
जिंदगी तेरे नाम में कर नहीं सकता, मेरी जिंदगी पर हक़ ही तेरे प्यार का है।।
दिल तेरा दिवाना है कुछ इस कदर, जैसे पुराने जमाने का लिखा गया मिला हो कोई एक लव का खत।।
धूप लगाने से विटामिन-डी मिलती है, तेरे पास होने से दिल को सुकून मिलती है।।
तुम मेरी जरूरत नहीं, जरूरी हो, तेरे बिना सुकून कहा, तेरे बिना तो मेरी जिन्दगी भी अधूरी है।।
तुम जान नहीं हो मेरी, मेरे साँस चलने की पहचान हो तुम।।
खतरनाक प्यार भरी शायरी For Wife:

अब चाहत नहीं है किसी और सुंदरी की, अब तो सातो जन्म चाहत बस तुम ही तुम हो।।
सकल मेरा थोड़ा खराब है, भगवान से पूछा मैंने ऐसा क्यूँ, भगवान ने कहा तेरे बनाने में ज्यादा वक़्त देता तो लाता कैसे तुम ऐसा प्यारी बहु।।
जिंदगी कैसे कट रहीं समझ में आता नहीं, पड़ोसी ने कहा- वाह! कल तुम्हारी लड़ाई नहीं हुई, फिर समझा मैं, इतने उलझे क्यूँ हैं हम।।
जिंदगी अब तेरे नाम है, तुम्हारे नखरे झेलना ही मेरा काम है।।