
स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी : स्वार्थी लोग का सीधा अर्थ ही हुआ मतलबी, एक मतलबी व्यक्ति के लिए कुछ मायने नहीं रखता सिर्फ वह अपने फायदे के लिए लोगों का इस्तेमाल करना चाहता है। इस आर्टिकल में हम उन्हीं स्वार्थी लोग के बारे में बात करेंगे, कुछ खास शायरी के उपयोग से। मैं लेखक अभिमन्यु कुमार आप सभी के लिए बेहतरीन स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी लेकर आया हूं।
Read More : True love Shayari
स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी
स्वार्थी लोग से कोई शिकायत नहीं होता, अगर मतलब के लिए मतलबी रिश्ते में वह हमसे नहीं जुड़ता। स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते पर हमने लिखा है कि

तुमसे शिकायत मैं करता नहीं, शिकायत व्या तो दिल कर रहा है मेरा, तेरे मतलबी होने का सजा भी तो दिल ही भर रहा है मेरा।।
मैं क्या ही शिकायत करूँ, ये ज़माना तुझसे, यहाँ सब खुद को अच्छा बताते हैं और दूसरों को बुरा बनाते हैं।
इस दुनिया की भी अजीब गरिमा है, लोग सामने तो होते हैं, पर असलियत नहीं दिखता।।
स्वार्थी होना जरूरी है क्या, स्वार्थ के लिए लोगों का उपयोग करना जरूरी है क्या, पराया लोग होते हैं लोगों के मानसिकता से, अपनों को भी पराया करना जरूरी है क्या ??
दिल का हाल क्या समझाएं तुम्हें, तुम तो आए ही मेरे जिंदगी से सिर्फ अपना मतलब पूरा करने।।
आग लगा है अपनी हालातों में, जल रहा यह सब हमारे अपने लोग हैं, सब की दिमाग खेल रहीं है, हमें नीचे दिखाने के लिए
आप अपने मतलब के लिए रिश्ते बनाए थे, और मैं पागल आपको अपना समझ बैठा।।

रिश्ते तोड़ना हमारे लिए आसान नहीं है, कोई समझाये उन स्वार्थी लोगों को, अभी तो हम रिश्ते निभा रहे हैं तो गम सह रहे हैं, वरना हम भी तो इसी ज़माने में ही रह रहे हैं।।
दिल का हाल बहुत बुरा है, अब दुनिया को क्या बताए, दुनिया मतलबी है और हम किसी को अपना मान बैठे।।
प्रेम में, स्वार्थी होना अकेलेपन की ओर सबसे तेज रास्ता है !
कभी तारीफों के समंदर में गोते लगाओ, पता चलेगा कितनी गहरी है इस मतलबी लोगों की दुनिया में!
दिल मे कई दरार कर दिया है आपने, मैं फिर भी सहता जा रहा हूं, आप मतलबी और स्वार्थी हैं, यह जान कर भी.. आपके साथ रहता जा रहा हूं।।
ये मतलबी होने पर खुद को अच्छे बताते हैं, अब क्या हम उनके इन हरकतों को सह कर खुद को गधा बताए।।
मेरे मासूमियत में मैं फंस गया कुछ ऐसे, मैंने लोगों को अपना समझ कर भाव दिया तो बदले में सालो ने भाव खाना शुरू कर दिया ।।
स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते के बारे में:
स्वार्थी होना आज के समय में बहुत ही आम बात हो गया है लेकिन कुछ लोग अधिक हो जाते हैं। वह सिर्फ अपने स्वार्थ के बारे में सोचता है और दुनिया के लिए बिल्कुल नहीं सुनता है। ऐसे इंसान को मतलबी भी कहते हैं। एक मतलब के लिए रिश्ते बनाते हैं और फिर किसी दिन मतलब खत्म होने पर ये लोग रिश्ते तोड़ भी देते हैं। आज के समय में एक लोग को दूसरे लोगों पर विश्वास करने में डर लगता है, उसका सबसे बड़ा कारण है धोखा और धोखा तब मिलता है जब कोई एक व्यक्ति मतलबी निकल जाए।
स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी बहुत खास भी हो जाता है उन लोगों को दिखने के लिए जो मतलबी और स्वार्थी हो। एक समय ऐसा आता है, जब हर कोई मतलबी और स्वार्थी बन जाता है। कलयुग का यही खासियत है। कलयुग एक ऐसा युग जहां पाप, झूठ और फ्रैप से भरा पड़ा है। लोगों की सोचने की तरीका बदल गया है। लोग सोचता भी वही तक है जहां तक कि यह झूठी दुनिया दिखाई देता है।
आज आप स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी को ढूंढ रहे हैं क्योंकि आपको कोई न कोई ऐसा व्यक्ति मिला है आपके जीवन में जो स्वार्थी और मतलबी था। मतलबी होने से आज के समय में बहुत सारे दुख लोगों के बीच में पैदा हुआ है। कोई व्यक्ति जब मतलबी निकलता है तो सामने वाले को जरूर ही बहुत दुःखों का सामना करना पड़ता है।
शायरी लोगों बहुत पसंद आता है। आजकल के समय में शायरी मतलब कि आप अपना फिलिंग को दिखने का जरिया मानते हैं। शायरी के माध्यम से अपना फिलिंग को दूसरे के सामने व्यक्त करने में लोग ज्यादा सेफ और आसान महसूस करते हैं। स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी भी उसी प्रकार अपने भावना को दिखने के लिए ही लोग उपयोग करते हैं।